विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि इलेक्ट्रिक परिवहन व्यवस्था रोजगार और आजीविका का सशक्त इंजन बनकर उभर रही है। उन्होंने आज नई दिल्ली में आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के दौरान यह बात कही।
श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार समर्थित इकोसिस्टम के कारण युवा उद्यमी कम पूंजी निवेश के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडे स्टार्टअप शुरू कर पा रहे हैं और उन्हें उच्च आय वाले उद्यमों में विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नवाचार आधारित विकास, आत्मनिर्भरता और सतत विकास का मार्ग प्रस्तुत करती है।