मई 13, 2025 7:14 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की और कहा कि यह पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ देश की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता का जिक्र करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्मीर पर ही होगी। श्री नड्डा ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को बुद्ध का संदेश दिया है लेकिन शांति का रास्ता शक्ति से होकर गुजरता है।

 

केंद्रीय मंत्री ने इस बात का उल्‍लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से समृद्ध और शक्तिशाली होने के साथ-साथ विकसित राष्ट्र के रूप में भी उभर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार आतंकवाद के पूर्ण उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।