केंद्रीय जल शक्ति और स्वच्छता मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल कल अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजनांदगांव जिले में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे। वे इस अवसर पर राजनांदगांव जिले के बरगा गांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया जाएगा। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री डोंगरगांव ब्लाक के अमलीडीह और अर्जुनी जाकर कचरा और प्लास्टिक प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों का मुआयना करेंगे।