मार्च 11, 2025 1:21 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई

लोकसभा में आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ उनकी कुछ टिप्पणियों को लेकर तीखी बहस हुई। प्रश्नकाल के दौरान जब श्री बनर्जी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम से संबंधित पश्चिम बंगाल के कथित विलंबित फंड का मुद्दा उठा रहे थे, तो उन्होंने श्री सिंह के खिलाफ कुछ टिप्पणियां कीं। उन्होंने मंत्री पर अपनी सीट पर रहते हुए अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने तृणमूल सांसद की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी श्री बनर्जी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों से सदन में व्यवस्था बनाए रखने और सदस्यों से एक-दूसरे पर कोई टिप्पणी न करने का आग्रह किया।