मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 1:48 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद के कामकाज में रूकावट डालने के लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद के कामकाज में रूकावट डालने के लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। संसद के बाहर आज संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर लोकतंत्र में विश्वास न रखने का आरोप लगाया। श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही में इस प्रकार व्‍यवधान डालना जनता के पैसे की बर्बादी है।

 

उधर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि सरकार को एक प्रमुख व्यवसायी पर रिश्वतखोरी के आरोपों सहित विभिन्न मामलों पर विपक्ष के स्थगन प्रस्तावों को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने सरकार पर, संसद में जानबूझकर चर्चा नहीं होने देने का आरोप लगाया।