केंद्रीय कपड़ा मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह की पहल पर बेगूसराय में नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी का अस्पताल खोलने को मंजूरी मिल गयी है। श्री सिंह ने इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 194वीं बैठक में इसका फैसाल किया गया। श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण के लिए बेगूसराय जिले के बरौनी में साढे पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। यह जमीन हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कार्पोरेशन लिमिटेड के अधीन है। उन्होंने बताया कि यहां ईएसआईसी अस्पताल और डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय की स्थापना की जाएगी।