मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 7:43 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने नई दिल्ली में सीसीआरटी कार्यशाला में भाग लिया

 

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र शेखावत आज सांस्‍कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र-सीसीआरटी के नई दिल्ली परिसर के एक कार्यशाला में शामिल हुए। सभा में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति एक-दूसरे के पूरक हैं और शिक्षा प्राप्ति तब संपूर्ण होती है जब विद्यार्थी को अपनी संस्कृति का भी ज्ञान हो जाए। श्री शेखावत ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो गर्व के साथ कह सकेगी कि उन्‍होंने भारत को बदला है।