केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार से ध्यान हटाकर परिसीमन के मुद्दे पर ध्यान दे रही है।
बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में परिसीमन का कोई मुद्दा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पर्यटन के क्षेत्र में तीन गुना वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि देश में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और सदियों पुरानी संस्कृति तथा परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विकास हुआ है।