मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2025 1:25 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली के राजघाट पर लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन किया

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज नई दिल्ली के राजघाट पर लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के तहत सरकार की प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के निरंतर प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी। संवाददाताओं  से बात करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि गांव के श्रमिकों में बहुत प्रतिभा है और उनकी हस्तनिर्मित कला को बाजार तक पहुंचाने के लिए मंच तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विभिन्न राज्यों के उत्पादों को एक-दूसरे तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।

 

सरकार की विभिन्न पहलों को उजागर करने के अलावा, इस कार्यक्रम में पारंपरिक कला और हस्तशिल्प जैसे लाख की चूड़ियाँ, लकड़ी की पेंटिंग, ब्लू पॉटरी, कढ़ाई, बनारसी ब्रोकेड, फुलकारी, चमड़े के शिल्प आदि की प्रदर्शनी भी होगी। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक कलाकारों द्वारा लाइव सांस्कृतिक प्रदर्शन भी किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला