पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के सिलखेडा में वायुमंडलीय अनुसंधान परीक्षण- एआरटी सुविधा का वर्चुअली शुभारंभ किया।
एआरटी सुविधा वायुमंडलीय अनुसंधान और पूर्वानुमान की दिशा में भारत के लिए महत्वपूर्ण है।
वायुमंडलीय घटनाओं और मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करने की दिशा में यह भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान-आईआईटीएम की एक अहम पहल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉक्टर एम रविचंद्रन और आईआईटीएम के महानिदेशक डॉक्टर आर.कृष्णन ने की।
News On AIR | मार्च 12, 2024 9:09 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्यप्रदेश के सिहोर में वायुमंडलीय अनुसंधान परीक्षण सुविधा का शुभारंभ किया