केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्ष के उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि सरकार उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। कांग्रेस सदस्य और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों का जवाब देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा मांगे गए मुद्दों पर किसी भी चर्चा से आपत्ति नहीं है। श्री नड्डा ने स्पष्ट किया कि पिछले सत्र में भी सरकार ने चर्चा के लिए समय आवंटित किया था और सदन में पूरी बहस भी हुई थी। श्री नड्डा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के साथ-साथ चुनाव सुधारों पर भी अगले सप्ताह चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2025 12:54 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्ष के दावे खारिज किए, कहा-सरकार सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार