केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज आरोप लगाया है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में पार्टी नेताओं के लिए राज्य को एटीएम में बदल दिया है। आज दोपहर बाद मेडक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सिद्धीपेट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने चिंता व्यक्त की कि कांग्रेस सरकार भारत राष्ट्र समिति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तेलंगाना को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति मिलकर काम कर रही है। श्री शाह ने यह भी कहा कि तेलंगाना का समग्र विकास भाजपा के शासन में ही संभव है।