सितम्बर 15, 2023 10:19 अपराह्न | दिव्य कला मेला-वाराणसी

printer

केंद्रीय मंत्री ए नारायण स्वामी ने वाराणसी में दिव्य कला मेले का किया उद्घाटन

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायण स्वामी ने आज वाराणसी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगाये गये दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। इसमें देश भर के दिव्यांग उद्यमियों, कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को देखने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2023-24 के दौरान देश के 12 शहरों में ऐसे मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह मेला दिव्यांगजन के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एक अनूठी पहल है। इसमें 20 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 दिवसीय यह मेला सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।