रेल, सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय रेलवे कर्मचारियों के साथ दुनिया भर में अपनाई जा रही सर्वोत्तम सिग्नल और ट्रैक रखरखाव प्रक्रियाओं पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा पद्धतियाँ अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और ट्रैक मेंटेनर्स, सिग्नल विभाग के रख-रखाव कर्मचारियों और अन्य लोगों से बातचीत की। उन्होंने कर्मचारियों के क्षेत्रीय अनुभवों और चुनौतियों को भी सुना और सिग्नल, रिले, पॉइंट, टर्नआउट, क्रॉसिंग आदि के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। श्री वैष्णव, पंजाब के एक दिन के दौरे पर हैं।