मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 1:09 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी की दरें कम करने के सरकार के फैसले की सराहना की

 
 
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दरें कम करने के सरकार के फैसले की सराहना की है। आज गुरुग्राम के सोहना में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से मध्यम वर्ग और निम्न आय वाले परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा।
 
 
श्री वैष्णव ने कहा कि यह सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि देश का प्रत्येक परिवार कम दैनिक लागतों का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी की कम दरें आवश्यक खाद्य पदार्थों, घरेलू सामान, छात्रों के लिए शैक्षिक सामग्री, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, साथ ही छोटी कारों और स्कूटरों पर लागू होंगी और ये सभी वस्‍तुएं नवरात्रि के पहले दिन से सस्ती हो जाएंगी।