मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 6:45 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा- त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक स्वरोजगार सृजन और छोटे उद्यमियों के विकास में सहायक

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विधेयक पर चर्चा का उत्‍तर देते हुए कहा कि यह विधेयक ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा और स्वरोजगार सृजन तथा छोटे उद्यमियों के विकास में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में नवाचार तथा अनुसंधान और विकास को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

श्री शाह ने कहा कि इस विधेयक से देश में आधुनिक शिक्षा से सुसज्जित सहकारी नेतृत्व प्राप्‍त होगा। उन्‍होंने कहा कि त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का नाम गुजरात में अमूल कंपनी की नींव रखने वाले त्रिभुवन भाई पटेल के नाम पर रखा गया है।