केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में सहकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद श्री शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सहकारिता मंत्रालय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करना जारी रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि‘ दृष्टिकोण के अनुसार किसानों को सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र से जुड़े करोड़ों लोगों को नए अवसर देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Site Admin | जून 11, 2024 9:07 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में सहकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला
