मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 1:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दुष्‍कर्म के प्रयास के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज की टिप्पणी पर आपत्ति जताई

केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्‍नापूर्णा देवी ने आज दुष्‍कर्म के एक प्रयास के मामले में इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश की टिप्‍पणी पर आपत्ति जताई है। उन्‍होंने इस टिप्‍पणी को अनुचित कहा है। श्रीमती अन्‍नापूर्णा देवी ने कहा कि इस प्रकार की टिप्‍पणी समाज को गलत संदेश देगी। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में श्रीमती अन्‍नापूर्णा देवी ने कहा कि इससे, गलत मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार न्‍यायाधीश द्वारा की गई इस तरह की टिप्‍पणी का संज्ञान लेगी।

 

इससे पहले, न्‍यायाधीश राम मनोहर नारायण मिश्रा ने दुष्‍कर्म से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए कुछ टिप्‍पणी की थी, जिस कारण लोगों में नाराज़गी देखी गई।