केंद्रीय मंत्री अमित शाह, डॉ. एस. जयशंकर और जगत प्रकाश नड्डा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ ओमान से सम्मानित होने पर बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह सम्मान मिलना उनकी दूरदर्शिता और वैश्विक नेता के रूप में उनकी स्वीकृति का एक बड़ा प्रमाण है। वहीं, डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह सम्मान भारत-ओमान साझेदारी को मजबूत करने के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की अटूट प्रतिबद्धता को मंजूरी है। श्री नड्डा ने कहा कि यह सम्मान भारत-ओमान संबंधों को मजबूत करने और साझा प्रगति के लिए सहयोग को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी के समर्पित प्रयासों को दर्शाता है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 8:01 अपराह्न
केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ ओमान से सम्मानित होने पर दी बधाई