केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025 सीजन के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है। आज शाम नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि यह किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मिलिंग कोपरा की उचित औसत गुणवत्ता के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 11 हजार पांच सौ 82 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 12 हजार एक सौ रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इस निर्णय से आठ सौ 55 करोड़ रुपये वित्तीय भार पडेगा। कोपरा के लिए नैफेड और एनसीसीएफ केंद्रीय नोडल एजेंसियां होंगी। श्री वैष्णव ने कहा कि इसमें राज्य सरकारों की बड़ी भूमिका होगी, इसलिए यह खरीद राज्य सरकार के निगमों के सहयोग से की जाएगी।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2024 9:16 अपराह्न
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025 सीजन के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी
