केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना शुरू करने को मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड द्वारा सदस्य ऋणदाता संस्थानों को 100 प्रतिशत ऋण गारंटी कवरेज प्रदान किया जाएगा ताकि एमएसएमई सहित पात्र निर्यातकों को 20 हज़ार करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त ऋण सुविधाएँ प्रदान की जा सकें। मीडिया को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा लागू की जाएगी ताकि एमएसएमई सहित पात्र निर्यातकों को सदस्य ऋणदाता संस्थानों द्वारा अतिरिक्त ऋण सहायता प्रदान की जा सके। वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित एक प्रबंधन समिति इस योजना की प्रगति और कार्यान्वयन की देखरेख करेगी।
इस योजना से भारतीय निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ने और नए तथा उभरते बाजारों में विविधीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।