जनवरी 16, 2025 7:36 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्‍च पैड-टीएलपी की स्‍थापना को स्‍वीकृति दे दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्‍च पैड-टीएलपी की स्‍थापना को स्‍वीकृति दे दी। यह टीएलपी परियोजना इसरो के अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण वाहनों के लिए श्रीहरिकोटा में बुनियादी ढांचे की स्‍थापना पर बल देती है। इससे सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र में मौजूद दो लॉन्‍च पैड के लिए तीसरा विकल्‍प उपलब्‍ध होगा। इससे भविष्‍य में भारत के मानव युक्‍त अंतरिक्ष मिशन की प्रक्षेपण क्षमता बढ़ेगी। टीएलपी परियोजना से अधिक प्रक्षेपण करने की क्षमता हासिल होगी और भारतीय अंतरिक्ष पारिस्थितकी सुदृढ़ होगी। इससे मानव युक्‍त अंतरिक्ष यान भेजने और अंतरिक्ष में खोज के मिशन चलाने की राष्‍ट्रीय क्षमता भी बढ़ेगी।

    नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि लगभग चार हजार करोड़ रूपये की लागत से तीसरे लॉन्‍च पैड की स्‍थापना की स्‍वीकृति दी गई है। यह भारत के अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे के लिए महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर सिद्ध होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला