केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आठवें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने से 50 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 20 से 30 प्रतिशत वेतन और पेंशन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। कोडरमा में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इसे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत बताया और कहा कि समावेशी विकास को ध्यान में रखकर केंद्रीय बजट तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार भी सभी वर्गों को फायदा पहुंचाने वाला बजट पेश किया जाएगा।