मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 1, 2024 8:40 अपराह्न

printer

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में पीएम ई-ड्राइव योजना की शुरू

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में पीएम ई-ड्राइव योजना शुरू की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इस पहल से देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में तेजी आएगी और घरेलू नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना पर दो वर्षों की अवधि में दस हजार नौ सौ करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय होगा।

श्री कुमारस्वामी ने बताया कि ई-दोपहिया, ई-थ्री-व्हीलर, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और उभरते ईवी के लिए लगभग तीन हजार छह सौ अस्सी करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ई-एम्बुलेंस के लिए 500 करोड़ रुपये, लगभग 14 हजार ई-बसों की खरीद के लिए चार हजार तीन सौ निन्यानवे करोड़ रुपये और फास्ट चार्जर स्थापित करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये का परिव्यय सहित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई अन्य आवंटन आवंटित किए गए हैं।

श्री कुमारस्वामी ने कहा कि ईवी खरीदारों के लिए आधार-प्रमाणीकृत ई-वाउचर पेश किए जाएंगे। ई-वाउचर उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों के लिए एक सहज अनुभव प्रदान करेंगे।