फ़रवरी 2, 2025 2:14 अपराह्न

printer

केंद्रीय बजट से उत्तराखंड में विकास कार्यों को मिलेगी गति : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करते हुए देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शानदार और संतुलित बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट से, उत्तराखंड को कई योजनाओं से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ होगा।

 

आकाशवाणी से बातचीत में राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने बताया कि केंद्रीय बजट में उत्तराखंड के लिए कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रावधान किए गये हैं।

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड लंबे समय से ग्रीन बोनस की मांग कर रहा है लेकिन इस बजट में ग्रीन बोनस को लेकर कोई प्रावधान नहीं रखा गया।