भारतीय जनता पार्टी के कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डा. विपिन परमार ने कहा कि हाल ही में जारी केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी गई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हिमाचल के प्रति स्नेह को दर्शाता है। आज चंबा जिला मुख्यालय स्थित परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विपिन परमार ने कहा कि हिमाचल को टनल राज्य के रूप में गिना जा रहा है क्योकि प्रदेश में करोड़ों रुपए सुरंगों तथा फोरलेन के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे जिससे क्नेक्टिविटी बेहतर होगी तथा लोगों की यात्रा सुगम बनेगी।
परमार ने कहा कि हिमाचल में पांच फोरलेन का कार्य प्रगति पर है जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से हजारों करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। इसमें पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए 10 हजार 67 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है जबकि इसके अतिरिक्त मटौर-शिमला फोरलेन के लिए 10 हजार 512 करोड़ रुपए, किरतपुर-बिलासपुर-मंडी फोरलेन के लिए 13 हजार 754 करोड़ रुपए, पिंजौर-बद्दी फोरलेन पर 1692 करोड़ रुपए तथा परमाणू-शिमला के लिए 7632 करोड़ रुपए का प्रावधान केंद्र की सरकार ने किया है। इसके अतिरिक्त पठानकोट-मंडी के बीच 5 सुंरगों का निर्माण होगा जिसके लिए 2472 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं मटौर-शिमला के बीत 3 सुरंगों के निर्माण के लिए 1747 करोड़, मंडी-कुल्लू के बीच बनने वाले 4 सुुरंगों के लिए 5632 करोड़ तथा परमाणू-शिमला के बीच बनने वाली 4 सुरंगो के लिए 1231 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
परमार ने कहा कि इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार कौशल के आधार पर युवाआें को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। लघु उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है वहीं मुद्रा लोन में प्रावधान 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। नौजवानों को सरकार इंटरनशिप करवाएगी तथा एक करोड़ युवाआें को पांच सालों में कौशल निपुण बनाया जाएगा। परमार ने कहा कि एक दौर यू.पी.ए. का था जब हिमाचल प्रदेश को 20 प्रतिशत का अनुदान मिलता था तथा वर्तमान में केंद्र सरकार हिमाचल को 42 प्रतिशत अनुदान दे रही है। जल्द हिमाचल को 10 हजार 351.82 करोड़ रुपए भारत सरकार की तरफ से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने हिमाचल को इतनी सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
इस मौके पर चुराह के विधायक हंस राज, भरमौर के विधायक डा. जनक राज, भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल, चंबा सदर के पूर्व विधायक पवन नैयर, भरमौर के पूर्व विधायक जिया लाल कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज नरयाल इत्यादि मौजूद थे।