फ़रवरी 1, 2025 11:18 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय बजट को देखते हुए कारोबार के लिए आज भी कारोबार के लिए खुले हैं बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज

आज केंद्रीय बजट पेश किए जाने को देखते हुए बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज कारोबार के लिए खुले हैं। यह तीसरा अवसर है जब बजट के कारण शनिवार को शेयर बाजार खोला गया है। शुरूआती कारोबार में घरेलू कंपनियों के शेयरों में सकारात्‍मक रूख देखा जा रहा है। बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक 117 अंक बढकर 77 हजार 618 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज-निफ्टी के सूचकांक में भी 50 अंकों की बढोतरी हुई और यह 23 हजार 546 अंक पर खुला।