जुलाई 1, 2025 5:07 अपराह्न

printer

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण-कैट ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास कुमार का निलंबन आदेश आज रद्द कर दिया

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण-कैट ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास कुमार का निलंबन आदेश आज रद्द कर दिया। कर्नाटक सरकार ने पिछले महीने बेंगलुरु में हुई भगदड़ के सिलसिले में उन्‍हें निलंबित कर दिया था। न्यायमूर्ति संतोष मेहरा और न्यायमूर्ति आर.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कार्रवाई पर्याप्त और ठोस तथ्‍यों पर आधारित नहीं थी। भगदड़ के सिलसिले में निलंबित किए गए पांच अधिकारियों में शामिल श्री कुमार ने राज्‍य सरकार के फैसले को न्यायाधिकरण में चुनौती दी थी। न्यायाधिकरण ने चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी बहाल करने की सिफारिश करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों के पास कोई जादुई शक्तियां नहीं हैं। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ अपील करने का अवसर है।

    पिछले महीने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की जीत के जश्न के दौरान बैंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ हो गई थी। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला