केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज नई दिल्ली में कॉप-30 के मनोनीत अध्यक्ष राजदूत आंद्रे कोर्रेआ डो लागो और उनकी टीम के साथ चर्चा की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने वैश्विक अनुकूलन लक्ष्य, राष्ट्रीय रूप से निर्धारित योगदानों की स्थिति और इस वर्ष की अध्यक्षता की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया।
श्री यादव ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय जलवायु कार्रवाई कार्यक्रमों के जरिये जलवायु परिवर्तन संकट का मुकाबला कर रहा है।