दिसम्बर 16, 2025 9:40 अपराह्न

printer

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वायु प्रदूषण कम करने की कार्य योजनाओं पर उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु प्रदूषण कम करने की कार्य योजनाओं पर उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एन.सी.आर के शहरों के लिए समीक्षाओं की श्रृंखला का हिस्सा थी।
 
बैठक के दौरान, श्री यादव ने पुराने कचरे, ट्रैफिक जाम, ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति और शहरी इलाकों में बिल्डिंग नियमों के उल्लंघन जैसी समस्याओं पर चिंता व्‍यक्‍त की। उन्होंने कहा कि ये एन.सी.आर में पर्यावरण को खराब करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने वाहनों से होने वाले प्रदूषण, नियमों का पालन न करने वाले उद्योगों और कचरा टायर जलाने वाले अवैध इकाइयों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
 
श्री यादव ने सार्वजनिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया और लोगों से शहरी स्वच्छता अभियान, व्यवहार परिवर्तन की पहल और स्थानीय पौधों की प्रजातियों के साथ खुली जगहों को हरा-भरा बनाने का आग्रह किया।