केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटक और तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में पर्यटन और तीर्थाटन की योजनाओं के विकास के लिए और अधिक संसाधन जुटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चारधाम और उसके संपर्क मार्गों पर यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान श्री धामी ने यात्रा मार्ग की सड़कों के चौड़ीकरण और पार्किंग के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पर्यटन के विस्तार की संभावना को देखते हुए नए टूरिस्ट स्पॉट विकसित करने के लिए भी सहयोग मांगा।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 1:59 अपराह्न
केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने की सीएम धामी से मुलाकात