केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर चार फ्लाईओवर और नौ फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य इंजीनियरिंग कार्यों की आधारशिला रखी। इन सभी कार्यों की अनुमानित लागत 282 करोड़ रुपये है।
इस अवसर पर श्री मल्होत्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि देश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क 2014 में 91 हजार किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 1 दशमलव 46 लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि देश का राजमार्ग नेटवर्क विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क बन गया है। मंत्री ने कहा कि राजमार्ग नेटवर्क का हाई-स्पीड कॉरिडोर 93 किलोमीटर से बढ़कर दो हजार 474 किलोमीटर हो गया है और चार लेन और उससे अधिक वाले राजमार्गों में पिछले एक दशक में ढाई गुना की वृद्धि हुई है।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दृष्टिकोण-विकसित भारत में योगदान देने के लिए आभारी हैं, जहाँ विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचा एक सपना नहीं, बल्कि एक वास्तविकता है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार ने देशभर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर समन्वित प्रयास किए हैं। साथ ही, कई विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को पूरा किया है।