अक्टूबर 30, 2024 2:53 अपराह्न

printer

हेली एम्बुलेंस सेवा ‘‘संजीवनी’’ पहाड़ी राज्य के लिए महत्वपूर्णः राम मोहन नायडू

केंद्रीय नागर विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि हेली एम्बुलेंस सेवा का प्रयोग पहाड़ी राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में देश की पहली निःशुल्क हेली एम्बुलेंस सेवा ‘‘संजीवनी’’ के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को विस्तार देने का प्रयास कर रही है, ताकि देश विदेश के यात्री उत्तराखण्ड आकर पहाड़़ की शक्ति अनुभव कर सकें।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू होने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत और आधुनिक बन सकेंगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कल इस सेवा का वर्चुअल माध्याम से शुभारंभ  किया था। यह सेवा 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर चलेगी, जिसके जरिए राज्य के कोने-कोने से आपातकालीन स्थिति में मरीजों को एम्स लाया जा सकेगा।

 

यह सेवा निशुल्क उपलब्ध होगी। जल्द ही इसका टोल फ्री नंबर जारी होगा, जिसे सभी 13 जिलों के जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल से जोड़ा जाएगा। किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की सिफारिश पर तत्काल हेली एम्बुलेंस उपलब्ध कराएगी जाएगी।

 

इसी तरह ड्रोन के प्रयोग से भी दूर दराज के क्षेत्रों से ब्लड सैम्पल लाने और दवा पहुंचाने में मदद मिलेगी।