तेलुगु देशम पार्टी के नेता और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश और पोलावरम परियोजना के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रावधानों की घोषणा की गई है। बजट के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पोलावरम परियोजना राज्य के लोगों के लिए जीवन रेखा है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने केंद्रीय बजट को सभी नागरिकों के लिए सपनों का बजट करार दिया है। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में श्री रिजिजू ने कहा कि यह विकास केंद्रित बजट है जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं की गई ।