नवम्बर 11, 2025 10:18 अपराह्न

printer

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने माले में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू से मुलाकात की

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज माले में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू से मुलाकात की। बैठक के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने और दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम देने वाली पहलों को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

 उन्होंने क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने, विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और आपसी विकास के लिए अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत और मालदीव की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

 श्री नायडू ने डॉ. मुइज़्ज़ू को हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि यह हवाई अड्डा भारत और मालदीव के बीच मित्रता और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा दोनों देशों द्वारा शुरू की जा रही कई संयुक्त परियोजनाओं का प्रतीक है।