नवम्बर 11, 2025 3:17 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू से  मुलाकात की

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू से  मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के निरंतर, दीर्घकालिक और उदार समर्थन के लिए उनकी सराहना की।

     मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने कहा कि भारत के समर्थन ने मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मालदीव के राष्ट्रपति ने हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समय पर उद्घाटन, प्रगति और वैश्विक संपर्क को बढ़ाने में भारत की सहायता के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला