जून 15, 2024 7:55 अपराह्न

printer

केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का किया वर्चुअली शुभारंभ

केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यटन वायु सेवा के प्रारंभ होने से प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को और मजबूती मिलेगी। इसके माध्यम से प्रदेश के आठ शहरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और पर्यटन , संस्कृति एवं धार्मिक राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी शामिल हुए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला