मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2024 8:09 अपराह्न

printer

केंद्रीय जीएसटी टीम ने रायपुर से एक व्यापारी को गिरफ्तार कर 71 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया

केंद्रीय जीएसटी टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक व्यापारी को गिरफ्तार कर 71 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीजीएसटी की टीम ने सर्वेश कुमार पांडेय को आज रायपुर से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोप है कि सर्वेश कुमार पांडेय विभिन्न नामों से रायपुर में चार फर्म चलाता था और इसने
जीएसटी से बचने के लिए पूर्व में गिरफ्तार हेमंत कसेरा से करोड़ों रूपये के फर्जी बिल खरीदे थे। हेमंत कसेरा को सीजीएसटी की टीम ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था। इसे फर्जी चालान और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट मुहैया कराने के रैकेट का मास्टर माइंड बताया जाता है।