मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 7:27 अपराह्न

printer

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ‘हमारा शौचालयः हमारा सम्मान’ नामक अभियान शुरू किया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज ‘हमारा शौचालयः हमारा सम्मान’ नामक 3 सप्ताह तक चलने वाला अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में सुधार, व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना और देशभर में शौचालयों की कार्यक्षमता तथा रखरखाव को बढ़ाकर सामुदायिक गौरव को मजबूत करना है।

 

छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान की शुरूआत हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही ओडीएफ प्लस में मॉडल स्टेट बनेगा।  राज्य में छत्तीस लाख परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

 

वहीं, तेरह हजार से  अधिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने पांच हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का स्वीकृति पत्र और पांच स्वच्छाग्राही दीदियों को स्वच्छता किट का वितरण किया।

 

वहीं, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए पांच सौ तिरासी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला