मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 12:13 अपराह्न

printer

केंद्रीय जल आयोग ने पटना और भागलपुर सहित बिहार के कई स्थानों पर गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया

केंद्रीय जल आयोग ने पटना और भागलपुर सहित बिहार के कई स्थानों पर गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आयोग ने कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है क्योंकि आज सुबह विभिन्न गेज स्टेशनों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया। आयोग ने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसलिए, लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

आयोग ने यह भी बताया कि गंगा बेसिन की अन्य नदियाँ भी उफान पर हैं। खगड़िया में, बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, और कटिहार के कुरसेला में भी इसी तरह की वृद्धि दर्ज की गई है। आयोग ने बताया कि अरवल जिले के किंजहर में पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी बह रही है। सोन नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और रोहतास जिले के यदुनाथपुर में खतरे के निशान से लगभग 1 मीटर ऊपर दर्ज किया गया है।