केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने पूर्व केंद्रीय सचिव संजय अग्रवाल के नेतृत्व में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकास खंड के कोडारना गांव में दौरा किया। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों और अधिकारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। पूर्व केंद्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन और चुनौतियों पर लोगों से बातचीत की गई तथा उनमें और सुधार के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद कर योजनाओं की प्रगति और जरूरतों को समझना है, जिससे सरकार बेहतर नीतियां बना सके।
Site Admin | फ़रवरी 23, 2025 1:33 अपराह्न
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने टिहरी जिले के कोडारना गांव का दौरा कर योजनाओं की जानकारी ली