केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनका मंत्रालय इस वर्ष गांवों को गरीबी-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में कल सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने राष्ट्र निर्माण में गांवों की भूमिका का उल्लेख किया।
श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाएं आम लोगों के लिए उम्मीदे हैं और उनके सपने पूरे करने का एक साधन है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं केंद्र सरकार की गांवों के विकास करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
श्री चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष जून से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-मनरेगा में अब तक 136 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 54 लाख 83 हजार काम पूरे किए गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कुल 50 हजार 467 करोड़ रूपये भी जारी किए हैं।
श्री चौहान ने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड 45 लाख मकान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से नए परिवारों को जोड़ने के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है।