मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 9:29 अपराह्न

printer

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक की

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्‍होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत एक सौ 87 करोड़ से अधिक मानव-दिवस सृजित किए गए हैं। इससे चार करोड़ साठ लाख ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिला है। श्री चौहान ने कहा कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 74 हजार 770 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक परिसंपत्तियों का निर्माण किया गया है। यह ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में इसकी भूमिका को दर्शाता है। श्री चौहान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस योजना में महिलाओं की भागीदारी लगातार 50 प्रतिशत से अधिक रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब तक छह करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों को जियोटैग किया जा चुका है। श्री चौहान ने इस योजना की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए नवाचारों और सुधारों को बढ़ावा देने के महत्व पर भी बल दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला