केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन 28 जुलाई को रांची में राज्य की मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ लगभग 12 मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बैठक का एजेंडा तय कर झारखंड को भेज दिया है। इनमें दो प्रमुख मुद्दे- टीएसी नियम 2021 और केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती के मद में झारखंड पर लंबित बकाया राशि पर श्री मोहन खास चर्चा करेंगे। केंद्रीय गृह सचिव पुलिस आधुनिकीकरण और नक्सलवाद पर भी मंथन करेंगे।
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की आज मुख्य सचिव समीक्षा करेंगी।