मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 12:52 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह सचिव ने एनडीआरएफ के एक वर्ष के कार्यों की सफलताएं गिनाईं

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ ने पिछले एक वर्ष में 900 से ज्‍यादा बचाव कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया और तीन हजार से अधिक लोगों को बचाया है। नई दिल्ली में शहीद स्मृति समारोह के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ये बात कही। श्री मोहन ने कहा कि एनडीआरएफ नागरिकों के भरोसे और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। गृह सचिव ने उत्तराखंड, वायनाड, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में आपात स्थिति के दौरान एनडीआरएफ की बहादुरी और सक्रियता का उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि देश शहीदों की बहादुरी और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखेगा।