केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद-विरोधी अभियानों और सुरक्षा व्यवस्था की परिचालन तैयारियों पर चर्चा की। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि दो दिन के जम्मू दौरे पर गए गोविंद मोहन ने आज पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ाई गई परिचालन सुरक्षा, समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और सीमाओं पर चल रहे आतंकवाद-विरोधी अभियानों तथा ड्रोन घुसपैठ का आकलन करने के लिए एक अन्य उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होंने जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में लगातार दूसरे दिन अपनी बैठकें जारी रखीं। इनमें विभिन्न बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सीमा सुरक्षा प्रबंधन, जम्मू की पहाड़ियों में सुरक्षा बढ़ाने, अंतर-एजेंसी समन्वय की समीक्षा की गई । सीमाओं पर चल रहे आतंकवाद-विरोधी अभियानों और ड्रोन घुसपैठ का आकलन भी किया गया। केंद्रीय गृह सचिव अधिकारियों के एक दल के साथ कल जम्मू पहुंचे थे।
Site Admin | जनवरी 15, 2026 5:15 अपराह्न
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की