केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पुद्दुचेरी की यात्रा पर आज उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन और मुख्यमंत्री एन. रंगासामी के साथ कई बैठकें की। इस दौरान, मुख्यमंत्री रंगासामी ने पुद्दुचेरी में प्रमुख विकास परियोजनाओं के समय पर निष्पादन के लिए गृह मंत्रालय का सहयोग मांगा।
इससे पहले श्री गोविंद मोहन ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं और नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के संबंध में पुद्दुचेरी के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।