केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना सरकार किसानों को बोनस देने से बचने के लिए धान की खरीद में देर करने के हथकंडे अपना रही है। करीमनगर जिले के कोत्तगट्टू गांव में धान खरीद केंद्र का दौरा करने के बाद उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राज्य सरकार दलालों से कमीशन लेने के लिए किसानों को बलि का बकरा बना रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धान की खरीद के लिए ब्याज सहित रकम दे रही है और पूरा खर्च वहन कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कुछ जगहों पर खरीद केंद्र खोलने में भी विफल रही है। मंत्री महोदय ने राज्य सरकार से यह जानकारी देने की मांग की है कि अभी तक धान की कितनी खरीद हुई है और पिछले 40 दिनों में किसानों को कितनी रकम दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य था, लेकिन राज्य सरकार ने इस महीने की 5 तारीख तक केवल 95 हजार टन खरीद की और किसानों को 220 करोड़ की जगह सिर्फ साढ़े 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया।