अक्टूबर 25, 2024 8:38 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने तेलंगाना में मूसी नदी परियोजना को बताया बड़ा घोटाला

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने तेलंगाना में मूसी नदी परियोजना को बड़ा घोटाला बताया है। कल शाम मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मूसी क्षेत्र के निवासियों के प्रति राज्य सरकार के रुख की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मूसी नदी परियोजना को अपना एटीएम बना लिया है।

 

 

उन्होंने कहा कि बीआरएस शासन के दौरान कालेश्वरम परियोजना के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई और अब कांग्रेस मूसी सफाई के नाम पर सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मूसी सफाई के नाम पर गरीबों के घरों को ध्वस्त करने का विरोध करती है। श्री संजय ने कहा कि राज्‍य सरकार यह भी बताए कि इस परियोजना के लिए इतना बड़ा कर्ज लेने की क्या आवश्‍यकता है। भाजपा ने आज हैदराबाद के इंदिरा पार्क धरना चौक पर महाधरना का एलान किया है।