मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2023 2:40 अपराह्न | नित्‍यानंद आर ए एफ

printer

केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने कहा – त्‍वरित कार्रवाई बल कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति से निपटने की अपनी अनूठी शक्ति और क्षमता के कारण एक बेहतरीन बल बना

केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने कहा है कि त्‍वरित कार्रवाई बल-आर ए एफ, कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति से निपटने की अपनी अनूठी शक्ति और क्षमता के कारण एक बेहतरीन बल बन गया है। श्री राय ने आज नई दिल्‍ली में बल के 31वें स्‍थापना दिवस समारोह में कहा कि देश-विदेश से प्राप्त कड़े प्रशिक्षण की बदौलत आर ए एफ भीड और दंगों से निपटने में सक्षम है। उन्‍होंने कहा कि आर ए एफ ने जम्‍मू कश्‍मीर, मणिपुर और नूंह में हिंसक घटनाओं से निपटने में अपनी कुशलता का परिचय दिया है। श्रई राय ने यह भी कहा कि आर ए एफ ने कंबोडिया, लाइबेरिया और हैती में संयुक्‍त राष्‍ट्र शान्ति अभियानों में भी महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है।